23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नवरात्रि: पांचवें दिन भी मां कुष्मांडा की पूजा अर्चना के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

नवरात्रि: पांचवें दिन भी मां कुष्मांडा की पूजा अर्चना के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

– पूजा को लेकर बाजार में बढ़ी चहल पहल कटिहार जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में शुक्रवार को नवरात्रि के पांचवें दिन भी श्रद्धालुओं ने मां कुष्मांडा की पूजा अर्चना की. श्रद्धालुओं ने परंपरागत व उत्साह के साथ मां कुष्मांडा की पूजा अर्चना में तल्लीन रहे. लोग घर, मंदिर आदि में मां दुर्गा की पूजा अर्चना में तल्लीन दिखे. शाम में आरती में भी बड़ी संख्या में लोग जुटे. इस बार दो दिन मां कुष्मांडा की पूजा अर्चना की गयी है. शनिवार को नवरात्र के छठे दिन मां दुर्गा के पांचवें रूप यानी मां स्कंदमाता की पूजा-अर्चना की जायेगी. दूसरी तरफ शहरी क्षेत्रों में पंडालों का निर्माण व पूजा अर्चना हो रही है. लोग मंदिर व अपने घरों में ही पूजा अर्चना कर रहे है. इस बीच मां दुर्गा की प्रतिमा को भी अंतिम रूप दिया जा रहा है. मेला व सांस्कृतिक गतिविधियों की तैयारी भी जोरशोर से चल रही है. इस बीच धीरे धीरे शहरों में रौनक बढ़ने लगी है. लोग ने खरीदारी के लिए घर से बाहर निकलने लगे है. खरीदारी को लेकर बाजार में होने लगी भीड़ इस बीच शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के बाजारों में शुक्रवार को भी चहल-पहल रही. लोग खरीदारी के लिए बाजार पहुंचे. दुर्गापूजा को लेकर मार्केट का थोड़ा रौनक बढ़ गया है. दुर्गापूजा में नये परिधानों के पहनने के प्रचलन की वजह से लोग नये कपड़े खरीदते है. जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के बाजारों में खरीददारी को लेकर भीड़ उमड़ने लगी है. खासकर रेडीमेड वस्त्रों की दुकानों पर युवाओं की अधिक भीड़ देखी जा रही है. शहरी क्षेत्र में खुले कुछ मॉल में भी भीड़ देखी जा रही है. खरीददारी को लेकर भीड़ जुटने से शहर की चहल पहल भी बढ़ गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel