19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi News : सांसद खेल महोत्सव 21 सितंबर से 25 दिसंबर तक, मैराथन में शामिल होंगे 25 हजार युवा

रांची में सांसद खेल महोत्सव 2025 का आयोजन 21 सितंबर से होगा. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन आरंभ हो चुका है.

केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री ने लांच किया पोस्टर, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू

रांची. रांची में सांसद खेल महोत्सव 2025 का आयोजन 21 सितंबर से होगा. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन आरंभ हो चुका है. 25 दिसंबर को समापन किया जायेगा. यह जानकारी केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने सोमवार को अपने केंद्रीय कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए दी. उन्होंने खेल महोत्सव का पोस्टर लांच करते हुए बताया कि विकसित भारत का जो लक्ष्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिया है, उसमें हमारे युवा पूरी तरह से फिट हो, स्वस्थ हो. इसी उद्देश्य के साथ रांची में एक बार फिर सांसद खेल महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. यह महोत्सव झारखंड ओलिंपिक एसोसिएशन के तत्वाधान में आयोजित किया जा रहा है. रांची लोकसभा क्षेत्र के सभी विधानसभा क्षेत्र रांची, हटिया, खिजरी, कांके, सिल्ली और ईचागढ़ में खेल कराये जायेंगे. 21 सितंबर को मोरहाबादी मैदान से साइक्लोथन के साथ आगाज होगा. 12 अक्तूबर को मोरहाबादी मैदान से मैराथन होगा, जो ओटीसी ग्राउंड पर जाकर संपन्न होगा. इसमें लगभग 25000 युवाओं की सहभागिता होगी. सांसद खेल महोत्सव की वेबसाइट और बारकोड को स्कैन करके प्रतिभागी अपना रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे. पंचायत और विधानसभा स्तर पर आयोजित होने वाले इस खेल का समापन रांची लोकसभा क्षेत्र के मुख्यालय रांची में होगा. खेल महोत्सव में हम पारंपरिक खेलों के अलावे ओलिंपिक में होने वाले खेलों को भी शामिल कर रहे हैं, जिसमें बच्चे और वरिष्ठ नागरिक भी शामिल हो सकेंगे.

विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जायेगा. इसके अलावा ऐसे खिलाड़ी, जो इस महोत्सव में जीतेंगे उन्हें नमो फीट इंडिया लीडर के रूप में कार्य करने का अवसर प्रदान होगा. उन्होंने बताया कि इस बार आयोजित होने वाले खेल महोत्सव में फुटबॉल, कबड्डी, टेनिस बॉल क्रिकेट, तीरंदाजी, वूशु, एथलेटिक्स, लॉन बॉल, रस्साकसी, पिट्टो, गिल्ली डंडा को शामिल किया गया है. इच्छुक प्रतिभागी या खिलाड़ी सांसद खेल महोत्सव के वेबसाइट पर जाकर और भी विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. मौके पर झारखंड ओलिंपिक एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष शिवेंद्र दुबे, उदय साहू, चंचल भट्टाचार्य, राजकुमार जैन, रमेंद्र कुमार समेत कई लोग मौजूद थे.

खेल महोत्सव में कब क्या होगा

21 सितंबर – साइक्लिंग (मोरहाबादी मैदान से ओटीसी मैदान तक

12 अक्टूबर – मैराथन मोरहाबादी मैदान से ओटीसी मैदान तक

आठ व नौ नवंबर – फुटबॉल (सीनियर वर्ग), प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र

29-30 नवंबर – फुटबॉल (जूनियर वर्ग), प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र

छह व सात दिंसबर- टेनिस बॉल क्रिकेट (सभी विधानसभा क्षेत्र, लॉन बॉल्स -आरके आनंद बॉल्स ग्रीन, वुशु- बिरसा मुंडा स्टेडियम, मोरहाबादी

13-14 दिसंबर- तीरंदाजी- सिल्ली स्टेडियम, टोरियन वर्ल्ड स्कूल रांची, एथलेटिक्स – बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम, मोरहाबादी

19-20 दिसंबर- कबड्डी – जूनियर एवं सीनियर वर्ग, प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में

25 दिसंबर- समापन समारोह, खेल कार्निवाल

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Satish Singh
Satish Singh
25 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में हूं. फिलहाल में प्रभात खबर में प्रमुख संवाददाता के पद पर कार्य कर रहा हूं. मेरी राजनीति व ज्यूडिशरी से जुड़ी कई खबरें चर्चित रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel