12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Motihari: सीएसपी संचालक के घर से चार लाख नगद सहित लाखों के आभूषण की चोरी

Motihari: बंजरिया. थाना क्षेत्र के चैलाहां पड़रिया गांव स्थित एक सीएसपी संचालक के घर में अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. घटना सोमवार देर रात की है.

Motihari: बंजरिया. थाना क्षेत्र के चैलाहां पड़रिया गांव स्थित एक सीएसपी संचालक के घर में अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. घटना सोमवार देर रात की है. चोरों ने घर में रखे करीब चार लाख रुपये नगद व तीन लाख रुपये मूल्य का सोने व चांदी का आभूषण, एक स्मार्टफोन व अन्य सामग्री चुरा ले गए हैं. घटना का सूचना मिलते ही बंजरिया पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच छानबीन की. घटना को लेकर पीड़ित गृहस्वामी सनोज कुमार ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है. जिसमें बताया कि वह बैंक ऑफ बड़ौदा का सीएसपी संचालक है. सभी सदस्यों के साथ सो गए. जब देर रात में शौचालय जाने के लिए जगा तो देखा कि घर के पीछे का गेट खुला था. जिसके बाद घर में चोरी होने का शक हो गया, जिस पर परिवार के अन्य सदस्यों को उठाया और घर के सभी कमरों का जांच की. इस दौरान एक कमरे में रखे तीन पेटी व एक सूटकेश गायब मिली. काफी खोजबीन करने के बाद घर से करीब तीन सौ मीटर दूरी पर स्थित गन्ना के खेत में तीनों पेटी व उसमें रखा समान फेका हुआ था. जबकि सूटकेश गायब था. जिसमें नगद चार लाख रुपये व सोने – चांदी का आभूषण कीमत करीब तीन लाख रुपये व एक स्मार्टफोन भी गायब है. बताया कि सोमवार को बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा बंजरिया से शाम में तीन लाख रुपये निकासी कर घर पर लाकर मंगलवार को सीएसपी संचालन के लिए रखे थे, वह भी गायब है.अपर थानाध्यक्ष संजय कुमार यादव ने बताया कि पीड़ित व्यक्ति ने प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है. प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel