21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Motihari: इंटर-मैट्रिक के परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि फिर बढ़ी

मोतिहारी. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटर और मैट्रिक परीक्षा 2026 में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि एक बार फिर बढ़ा दी है. विलंब

मोतिहारी. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटर और मैट्रिक परीक्षा 2026 में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि एक बार फिर बढ़ा दी है. विलंब शुल्क के साथ फॉर्म भरने की नई तिथि 03 दिसंबर तक निर्धारित की गई है. कई जिलों से प्राप्त रिपोर्टों में बताया गया था कि पोर्टल की धीमी गति, नेटवर्क बाधा और तकनीकी समस्या के कारण समय पर आवेदन नहीं हो पा रहा था.

कुछ विद्यालयों के विद्यार्थी तो आवेदन भरने से वंचित भी रह गए थे. इन परिस्थितियों को देखते हुए समिति ने तिथियों में विस्तार करते हुए छात्रों को अतिरिक्त अवसर प्रदान किया है. यह निर्णय उन विद्यार्थियों के लिए विशेष रूप से लाभकारी होगा, जिनका आवेदन किसी कारणवश पिछली तिथि में अधूरा रह गया था. आवेदन की स्वीकृति के लिए विद्यालय प्रधानाध्यापकों को छात्रों का हस्ताक्षरयुक्त पंजीकरण कार्ड पोर्टल पर अपलोड करना अनिवार्य होगा. यदि पंजीकरण कार्ड अपलोड नहीं किया गया, तो आवेदन मान्य नहीं माना जाएगा.

यह व्यवस्था आवेदन प्रक्रिया में पारदर्शिता बढ़ाने और त्रुटियों को कम करने के उद्देश्य से लागू की गई है. जिले के सभी सरकारी, प्रोजेक्ट, अल्पसंख्यक, अनुसूचित जाति/जनजाति तथा संबद्ध निजी विद्यालयों के विद्यार्थी इस तिथि विस्तार का लाभ उठा सकेंगे. हालांकि जिन विद्यालयों की मान्यता निलंबित या रद्द है, वे आवेदन नहीं कर पाएंगे. ऐसे विद्यालयों को पहले अपनी मान्यता बहाल करानी होगी, तभी उनके विद्यार्थियों के आवेदन स्वीकार किए जाएंगे.

ऑनलाइन आवेदन पोर्टल

मैट्रिक: https://secondary.biharboardonline.com

https://exam.biharboardonline.org

इंटर: https://seniorsecondary.biharboardonlin e.com

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel