प्रतिनिधि, बीकोठी (पूर्णिया) : बीते 30 मार्च को भटोत्तर चकला बहियार में हुई दस वर्षीय बच्ची की निर्मम हत्या मामले में बच्ची की मां को पुलिस ने कातिल ठहराते हुए गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. हालांकि, पुलिस की ओर से घटना के कारण का खुलासा होना बाकी है. पुलिस का कहना है कि घटना के दिन मृतका की मां घटनास्थल से भागते हुए देखी गयी थी. गवाहों के बयान के बाद पुलिस द्वारा मृतका की मां को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने हत्या को अंजाम देने की बात स्वीकार की. जानकारी देते हुए बड़हरा थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि मृतक बच्ची की मां की स्वीकारोक्ति के बाद उसे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. बताते चलें कि 30 मार्च को भटोत्तर गांव निवासी संजय मंडल की 10 वर्षीय पुत्री अमृता कुमारी अपनी बड़ी बहन मुन्नी कुमारी के साथ मकई देखने व पशुचारा लाने बहियार गयी थी. घटना के बाद मृतका की बड़ी बहन मुन्नी कुमारी ने बयान दिया कि काला और लाल गमछा से मुंह ढंके दो व्यक्ति ने अमृता को पकड़ लिया. मेरी ओर भी लपके, लेकिन हम मकई खेत में घुसकर किसी तरह भाग गये. बाद में घटनास्थल से खून से लथपथ अमृता मिली जिसे जीएमसीएच ले जाने के क्रम में रास्ते में ही बच्ची ने दम तोड़ दिया था. बच्ची की मौत के बाद मृतक बच्ची के पिता संजय मंडल के फर्द बयान पर बड़हरा कोठी थाना में मामला दर्ज किया गया था और अनुसंधान की जिम्मेवारी थानाध्यक्ष संजय कुमार ने खुद ली. पुलिस टीम के सामने उक्त कांड के गवाहों ने बताया कि घटना के दिन मृतका की मां घटनास्थल से भागते हुए देखी गयी थी. इसी के आधार पर आरोपी मां के स्वीकारोक्ति बयान के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
लेटेस्ट वीडियो
मासूम अमृता की हत्या में मां गिरफ्तार, घटना के कारण का खुलासा होना बाकी
बीते 30 मार्च को भटोत्तर चकला बहियार में हुई दस वर्षीय बच्ची की निर्मम हत्या
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
