चतरा. सदर प्रखंड कार्यालय में शुक्रवार को जॉब कार्डधारी व मजदूरों की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता सत्येंद्र यादव ने की. बैठक में कांग्रेस के जिलाध्यक्ष चंद्रदेव गोप समेत कई उपस्थित थे. बैठक में मनरेगा में भारत सरकार द्वारा किये गये परिवर्तन की निंदा की गयी. कहा गया कि जी राम जी मजदूरों के हित में नहीं है. इसके खिलाफ आंदोलन का निर्णय लिया गया. बैठक में जिला स्तरीय मनरेगा बचाओ संघर्ष समिति का गठन किया गया, जिसमें संरक्षक चंद्रदेव गोप, संयोजक सत्येंद्र यादव, सह संयोजक त्रिलोकी गंझू, दयानंद गंझू, कोषाध्यक्ष नगीना दांगी, मीडिया प्रभारी सत्येंद्र भोगता व कई सदस्य बनाये गये. वहीं हंटरगंज के लिए सत्येंद्र यादव, कान्हाचट्टी के लिए सत्येंद्र भोगता, कुंदा के नगीना दांगी, लावालौंग के त्रिवेणी गंझू, चतरा के देवेंद्र लाल, रामाशीष सिंह, गिद्धौर के प्रदीप दांगी, पत्थलगड्डा के अमित कुमार दांगी, सिमरिया के जागेश्वर राम, सुरेंद्र यादव, प्रतापपुर के उपेंद्र दांगी, टंडवा के बालगोविंद यादव, इटखोरी के लिए केदार यादव, दयानंद सिंह व जितेंद्र यादव को मयूरहंड प्रखंड प्रभारी बनाया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

