: शाम तक दुकानों पर लगी रही भीड़ चतरा. मकर संक्रांति बुधवार को मनायी जायेगी. इसे लेकर मंगलवार को बाजार गुलजार रहा. तिलकुट, गुड़, चूड़ा, दही की खरीदारी करने वालों की भीड़ लगी रही. मकर संक्रांति को देखते हुए शहर की कई जगहों पर अस्थायी कई दुकानें सजा कर गुड़, चूड़ा व तिलकुट की बिक्री की गयी. इन दुकानों में एक से बढ़ एक किस्म के तिलकुट उपलब्ध हैं, जिनकी कीमत 200 से 450 रुपये प्रति किलो है. सबसे अधिक गुड़ की तिलकुट की मांग रही. केसरी चौक, मेन रोड, पुराना पेट्रोल पंप, नया पेट्रोल पंप, गुदरी बाजार, पोस्ट ऑफिस, जतराहीबाग में लगी दुकानों पर लोगों की अच्छी भीड़ दिखी. शहर के अलावा प्रखंड क्षेत्र में भी चूड़ा, गुड़ व तिलकुट की खूब बिक्री हुई, देर शाम तक लोग खरीदारी करते देखे गये. बुधवार की सुबह स्नान कर लोग तिलकुट, चूड़ा, गुड़, दही का लुत्फ उठायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

