महिला संवा. महिलाओं को वीडियो व लीफलेट के माध्यम से दी जा रही योजनाओं की जानकारीसूर्यगढ़ा व बड़हिया के गांवों में महिला संवाद का किया गया आयोजन
लखीसराय.
सामाजिक कुरीतियों के उन्मूलन हेतु संकल्पित महिलाएं आर्थिक, सामाजिक और अब तकनीक के क्षेत्र में भी उन्नत हो रही हैं. वो बेझिझक अपने अधिकार और बेटा-बेटियों के सुनहरे भविष्य के लिए समाज के नव निर्माण में लग गयी हैं. आधुनिक शिक्षा प्रणाली की तरफ ग्रामीण महिलाएं मुखातिब हुईं हैं और अपने बच्चों के लिए व्यवसायिक शिक्षा की मांग कर रहीं हैं. महिला संवाद कार्यक्रम में महिलाएं समस्या से लेकर समाधान तक की बातें कर रही हैं. महिलाएं अब सड़क, नाली, आवास, शौचालय, नल-जल से हट कर अब अपने लिए रोजगार की मांग कर रही हैं. संवाद के माध्यम से महिलाएं अपने मन की बातों को साझा कर रही हैं. महिला संवाद की वजह से अब महिलाएं अपने घर से निकल कर विकास की बातें कर रही हैं. महिला संवाद कार्यक्रम के दौरान सभी ग्राम संगठनों में महिला संवाद रथ के माध्यम से बिहार सरकार द्वारा संचालित योजनाओं को वीडियो और लीफलेट के माध्यम से प्रसारित किया जा रहा है. प्रत्येक कार्यक्रम की अवधि दो घंटे की होती है जिसमें 45 मिनट वीडियो दिखाया जाता है. जिसमें आरक्षण के तहत सरकारी योजनाओं, साइकिल, पोशाक योजना, मुख्यमंत्री मेधावृति योजना, जीविका, सतत् जीविकोपार्जन योजना, लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान आदि के बारे में सरकार द्वारा किये जा रहे कार्य के बारे में विस्तार से दिखाया जा रहा है. ताकि ग्रामीण स्तर पर रह रहे लोग अलग-अलग योजनाओं के बारे में ज्यादा से ज्यादा जान सकें. जिले में महिला संवाद कार्यक्रम 18 अप्रैल से प्रतिदिन दो पालियों में आयोजित किया जा रहा हैमहिला संवाद कार्यक्रम में आमंत्रित महिलाओं ने को लघु फिल्मों के माध्यम से बिहार सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं की प्रगति एवं उससे हो रहे लाभ के बारे में लाभान्वितों के माध्यम से ही बताया जा रहा है. साथ ही लीफलेट से भी अंकित योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को मिल रही है. महिला संवाद कार्यक्रम के आयोजन के उद्देश्यों को लेकर माननीय मुख्यमंत्री जी का संदेश पत्र भी सभी के बीच वितरित किया जा रहा है. शुक्रवार को सूर्यगढ़ा प्रखंड में जनानी जीविका महिला ग्राम संगठन द्वारा चंदनपूरा गांव में, समृद्ध ग्राम संगठन द्वारा श्री किशुन गांव में, उत्तम ग्राम संगठन द्वारा महेशपुर गांव में, अभय ग्राम संगठन द्वारा कसवा गांव में, गोविंद ग्राम संगठन द्वारा रामपुर गाव में, हर्ष ग्राम संगटन द्वारा रामपुर गांव में, रूचि ग्राम संगठन द्वारा मदनपुर गांव में तथा बड़हिया में शिव ग्राम संगठन द्वारा गिरिधरपुर गांव में एवं सरगम ग्राम संगठन द्वारा पाली गांव में महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. पिपरिया में भी गंगा जीविका महिला ग्राम संगठन द्वारा पिपरिया ग्राम में महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है