बांका/रजौन. महिला सशक्तिकरण के लिए महिला संवाद कार्यक्रम से विभिन्न सरकारी जन-कल्याणकारी योजनाओं से महिलाओं को अवगत कराया जा रहा है. मंगलवार को रजौन प्रखंड के विष्णुपुर में अंकुर ग्राम संगठन एवं गोराडीह गांव में आकाश ग्राम संगठन द्वारा महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौके पर जीविका के रजौन प्रखंड परियोजना प्रबंधक मुकेश कुमार मुख्य रूप से उपस्थित थे. जीविका बीपीएम मुकेश कुमार सहित अन्य ने महिला संवाद कार्यक्रम के महत्व पर प्रकाश डालते हुए महिलाओं को जागरूक किया. इधर जीविका बीपीएम मुकेश कुमार ने बताया कि महिला संवाद कार्यक्रम न केवल सरकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार का माध्यम है, बल्कि यह ग्रामीण महिलाओं की आवाज को नीतिगत बदलावों तक पहुंचाने के लिए अच्छे रूप में कार्य कर रही है. मौके पर एमआईएस मनीष कुमार, जीविका सीसी आरती कुमारी, नंदकिशोर मंडल, बीके प्रीति कुमारी, स्वेता कुमारी, राहुल कुमार, सीएफ नीलू कुमारी, एमआरपी सुनीता कुमारी, रामबिहारी रंजन, संतोष कुमार सहित काफी संख्या में जीविका दीदी एवं कैडर उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है