कटोरिया. कटोरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत घोरमारा गांव में आपसी विवाद में एक परिवार के दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गयी. मारपीट में जख्मी महिला का रेफरल अस्पताल में उपचार हुआ. घटना के संबंध में घोरमारा गांव निवासी जख्मी योगेंद्र यादव की पत्नी जितनी देवी ने थाना में लिखित रिपोर्ट दर्ज करायी है. जिसमें उसने भैंसुर दीपक यादव व गोतनी रूबी देवी पर गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने एवं पथराव करके एस्बेस्टस के छत को क्षतिग्रस्त कर देने का आरोप लगाया गया है. पीड़िता ने बताया है कि उसका भैंसुर शराब के नशे में घर पर आकर गाली-गलौज करने लगा, विरोध करने पर भैंसुर व गोतनी ने मिलकर मारपीट की. बचाने पहुंचे पति के सिर पर रॉड से प्रहार कर जख्मी कर दिया. कटोरिया पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है