– मॉडल अस्पताल में अब 25 बेड के एमसीएच वार्ड का होगा संचालन मुंगेर मॉडल अस्पताल में अब सभी वार्डों को शिफ्ट किया जा रहा है. दो माह पूर्व जहां पुरुष मेडिकल व सर्जिकल वार्ड को मॉडल अस्पताल के दूसरे तल पर शिफ्ट किया गया था. वहीं शुक्रवार को महिला वार्ड की ओर सिजेरियन प्रसव के लिए सुरक्षित मातृत्व आश्वासन के तहत बने एमसीएच ओटी और वार्ड को मॉडल अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया. जहां अब नये भवन में सिजेरियन प्रसव के साथ प्रसुताओं को भर्ती किया जा रहा है. अस्पताल उपाधीक्षक डॉ निरंजन कुमार ने बताया कि एमसीएच ओटी व सिजेरियन वाली प्रसुताओं के लिए बने एमसीएच वार्ड को मॉडल अस्पताल के प्रथम तल पर शिफ्ट कर दिया गया है. जहां अब सिजेरियन प्रसव के बाद प्रसुताओं को भर्ती किया जायेगा. उन्होंने बताया कि मॉडल अस्पताल में सिजेरियन प्रसुताओं के लिए 25 बेड की सुविधा होगी. हलांकि वर्तमान में 16 बेड लगाये गये हैं. जबकि अन्य बेड भी लगाये जा रहे हैं. अस्पताल उपाधीक्षक ने बताया कि महिला वार्ड को भी कुछ दिनों में मॉडल अस्पताल में ही शिफ्ट कर दिया जायेगा. जबकि रक्त अधिकोष के लिये प्रथम तल पर ही जगह चिन्हित कर उसे तैयार किया जा रहा है. इसके अतिरिक्त प्रथम तल पर औषधि निरीक्षण कार्यालय, अस्पताल प्रबंधन कार्यालय को भी शिफ्ट किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

