गोपालगंज. बिहार विधानसभा चुनाव के सफल, निर्बाध एवं पारदर्शी संचालन के लिए जिला प्रशासन द्वारा सतत तैयारियां की जा रही हैं. इसी क्रम में शुक्रवार को समाहरणालय सभागार, गोपालगंज में जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री पवन कुमार सिन्हा के निर्देशानुसार दो दिवसीय विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में उप निर्वाचन पदाधिकारी डॉ शशि प्रकाश राय ने मास्टर ट्रेनरों को निर्वाचन प्रक्रिया की सूक्ष्मत से अवगत कराया तथा विशेष रूप से इवीएम एवं वीवीपैट की कार्यप्रणाली का हैंड्स-ऑन डेमो के माध्यम से प्रशिक्षण प्रदान किया. मास्टर ट्रेनरों को मतदान प्रक्रिया, मशीनों की सेटिंग, मॉक पोल, क्लोजिंग प्रक्रिया एवं मतदान उपरांत मशीनों की सीलिंग से संबंधित तकनीकी जानकारी दी गयी. इसके साथ ही पीठासीन पदाधिकारी द्वारा मतदान दिवस के दौरान भरे जाने वाले विभिन्न महत्वपूर्ण प्रपत्रों जैसे प्रपत्र 17 ए, 17सी, मतदान लेखा, सी रिपोर्ट, डी रिपोर्ट आदि पर भी विस्तृत मार्गदर्शन दिया गया. मॉक पोल के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों पर विशेष रूप से बल दिया गया. डॉ. राय ने प्रशिक्षण के दौरान यह सुनिश्चित करने पर बल दिया कि मास्टर ट्रेनर स्वयं तकनीकी रूप से दक्ष हों ताकि वे आगामी दिनों में अन्य मतदान कार्मिकों को सटीक, प्रभावी एवं आत्मविश्वास के साथ प्रशिक्षित कर सकें. उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की शंका या भ्रम की स्थिति में तुरंत समाधान प्राप्त करना आवश्यक है ताकि चुनाव प्रक्रिया में कोई चूक नहीं हो. प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों ने विभिन्न तकनीकी और प्रक्रियात्मक पहलुओं पर प्रश्न पूछे, जिनका समाधान मौके पर ही विस्तारपूर्वक दिया गया. अंत में उप निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी मास्टर ट्रेनरों से अपेक्षा की कि वे भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पूरी निष्ठा एवं जिम्मेदारी के साथ अनुपालन सुनिश्चित करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

