भवानीपुर. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत आशा कार्यकर्ता के पति भवानीपुर से जाने के दौरान रुपौली थाना क्षेत्र के गेयदूहा गांव में दुर्घटनाग्रस्त हो गये. सामने से आ रहे बाइक सवार ने उन्हें जोरदार ठोकर मार दी और भागने में सफल रहा. घटना रविवार की देर संध्या आठ बजे की है. जानकारी के अनुसार, सुरैती पंचायत के भिट्टा वार्ड संख्या 11 निवासी आशा कार्यकर्ता के पति हरदेव मंडल अपनी बाइक से अस्पताल से घर लौट रहे थे. सामने से बाइक सवार में जोरदार ठोकर मार दी जिससे वह बाइक सहित गिर गये. ग्रामीणों के सहयोग से इसकी सूचना उनके घरवालों को दी गयी. परिजन इलाज के लिए भवानीपुर अस्पताल लाये जिसका इलाज चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर एस के चौधरी एवं स्वास्थ्य कर्मी रंजीत कुमार ने किया. प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर भेज दिया गया. इलाज कर रहे डॉक्टर ने बताया कि दाहिना पैर की हड्डी टूट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

