पलासी. प्रखंड क्षेत्र के अलग-अलग गांव में रविवार को आपसी विवाद को लेकर मारपीट में दो महिलाएं घायल हो गयी. घायलों में कामत टोला मियांपुर गांव की बीवी बुधनी व चौरी गांव की आशा देवी शामिल हैं. दोनों घायलों को आनन-फानन में इलाज के लिए पीएचसी पलासी में भर्ती कराया गया. जहां इलाज कर रहे पीएचसी के चिकित्सक डॉ चंदन ने बताया कि दोनों घायल महिला खतरे से बाहर है. इलाज जारी है.
सड़क दुर्घटना में घायल
पलासी. प्रखंड क्षेत्र के धनगामा गांव की एक महिला सड़क दुर्घटना में रविवार को घायल हो गयी. घायल महिला रूही खातून को इलाज के लिए पीएचसी पलासी में भर्ती कराया. जहां इलाज कर रहे पीएचसी के चिकित्सक डॉ चंदन कुमार ने बताया कि घायल महिला फिलहाल खतरे से बाहर है. इलाज जारी है.
दो महिलाओं को सांप ने डसा
पलासी. प्रखंड क्षेत्र के अलग-अलग गांव के दो महिलाओं को सांप ने डस लिया, जिससे दोनों महिलाओं की हालत गंभीर हो गयी. दोनों पीड़ित महिला सैदाबाद गांव की अमरूल खातून व काचमोह गांव की काजल कुमारी को पीएचसी पलासी में भर्ती कराया गया. जहां इलाज कर रहे डॉ चंदन कुमार ने बताया कि दोनों महिला खतरे से बाहर है और इलाज जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

