Bokaro News : कसमार में आयोजित पांच दिवसीय श्रीश्री गणेश महोत्सव के चौथे दिन शनिवार की रात को भक्ति जागरण का आयोजन हुआ. खोरठा कलाकारों ने भक्ति गीतों पर दर्शकों को रात भर झुमाया. मुख्य अतिथि बेरमो एसडीओ मुकेश कुमार मछुआ ने ज्योत जलाकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. आयोजन समिति के अध्यक्ष सूरज साव तोगड़िया व अन्य सदस्यों ने एसडीओ तथा कसमार थाना प्रभारी भजनलाल महतो को चुनरी ओढ़ाकर सम्मानित किया. मौके पर एसडीओ श्री मछुआ ने कहा कि गणेश जी केवल आरंभ के देवता ही नहीं, बल्कि ज्ञान, विवेक और संयम के प्रतीक भी हैं. उनका जीवन हमें कई महत्वपूर्ण सीख देता है. माता-पिता की परिक्रमा कर उन्होंने यह संदेश दिया कि माता-पिता ही हमारे लिए सबसे बड़ा तीर्थ हैं. विशिष्ट अतिथि कसमार थाना प्रभारी भजनलाल महतो ने कहा कि गणेश पूजा का अर्थ केवल आराधना नहीं, बल्कि उनके गुणों को अपने जीवन में उतारना है. मौके पर समिति के अध्यक्ष सूरज साव, उपाध्यक्ष राकेश रंजन, अखिल चौबे, प्रीतम मिश्रा, सचिव विष्णु जायसवाल, उप सचिव मेघनाथ गोस्वामी, कोषाध्यक्ष कुशल जायसवाल, संरक्षक रजत मिश्रा सहित पूजा समिति के सदस्य मंजीत जायसवाल, उमाशंकर, अशोक, गणेश, हरिशंकर, मुन्ना, अनीश, गौतम, प्रीतम, बंटी, उपेंद्र, प्रतीक, सौरभ, ऋतिक, करण, अनमोल, अंकित, विश्वनाथ, टिंकू, धनंजय, हीरालाल महतो और अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

