सोनाहातू.
सिल्ली विधायक अमित कुमार महतो ने गुरुवार को मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत सोनाहातू प्रखंड के चोकाहातू गांव में तिलाईपिड़ी से चोकाहातू भाया सावडीह, पापरिदा गांव तक सड़क मरम्मत कार्य का शिलान्यास वृद्धा मो सरनो देवी से कराया. सड़क की लंबाई लगभग 11.2 किमी है. जिसकी मरम्मत के लिए लगभग 7 करोड़ 7 लाख 72 हजार प्राक्कलित राशि से करायी जायेगी. विधायक ने शिलान्यास समारोह में कहा कि गांवों की बुनियादी सुविधा उपलब्ध कराना प्राथमिकता है. लोगों की भावना का ख्याल रखा जायेगा़ उन्होंने सड़क निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण कराने के लिए ग्रामीणों से सहयोग करने काे कहा़. मौके पर कामेश्वर महतो, गोपाल सिंह मानकी, रोहिताश चौधरी, राजू सिंह मुंडा, बासुदेव महतो, दीनबंधु महतो, निशिकांत गोंझू, संतोष कुमार महतो आदि समेत सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे.फोटो-1, सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास वृद्धा से कराते विधायक व अन्य.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

