14 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लापता था पेंटर, दादर पुल के पास शव मिला

डी 20

-अहियापुर थाने की टीम ने की मामले की जांच

-आठ बजे टहलने के लिए निकला था मुन्ना साहनी

-हत्या व सड़क दुर्घटना में मौत होने की आशंका संवाददाता, मुजफ्फरपुरअहियापुर थाना क्षेत्र

डी 20

-अहियापुर थाने की टीम ने की मामले की जांच

-आठ बजे टहलने के लिए निकला था मुन्ना साहनी

-हत्या व सड़क दुर्घटना में मौत होने की आशंका संवाददाता, मुजफ्फरपुरअहियापुर थाना क्षेत्र के दादर पुल के पास सड़क किनारे बुजुर्ग का शव मिला. शिनाख्त दादर वार्ड-13 के मुन्ना सहनी (60) के रूप में की गयी. शव की सूचना पर काफी लोगों की भीड़ जुट गयी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस टीम प्रथम दृष्टया इसे सड़क दुर्घटना मानकर जांच कर रही है. परिजनों के अनुसार, मुन्ना शुक्रवार की शाम पांच बजे बैरिया से पेंटिंग कर लौटे थे. रात आठ बजे खाना खाने के बाद घरवालों से बोले-थोड़ी देर में आते हैं, लेकिन पूरी रात घर नहीं आये. परिजनों ने काफी खोजबीन की पर पता नहीं चला. शनिवार सुबह घर के सामने मां चंडी स्थान के पास सड़क किनारे शव मिला. शव के चेहरे पर जख्म के गहरे निशान मिले हैं.

पत्नी ने जताई हत्या या हादसे की आशंका

मुन्ना की पत्नी रेखा ने बताया कि पति रोजाना की तरह काम से लौटे थे और टहलने की बात कहकर निकले. आशंका है कि किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें कुचल दिया होगा और भाग गया होगा. परिवार में पत्नी, दो बेटे व दो बेटियां हैं. बड़े बेटे की शादी हो चुकी है. अहियापुर थाना पुलिस ने एफएसएल की टीम को बुलाया. टीम ने साक्ष्य जुटाया. टीम का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह पता चलेगी. अहियापुर थानेदार रोहन कुमार ने बताया कि पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है. परिजनों ने सड़क हादसे की आशंका जतायी है, लेकिन वैज्ञानिक जांच व पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel