गिद्धौर. मुख्य चौक में सोमवार के दिन लगने वाले साप्ताहिक बाजार में कोल वाहन के परिचालन से मुख्य चौक जाम हो गया. इस वजह से बाजार में आये लोगों को काफी परेशानी हुई. आम लोगों के साथ-साथ दुकानदारों को भी परेशानी हुई. व्यवसायी संघ के सदस्यों ने मशक्कत के बाद जाम हटाया. बता दें कि लोगों ने कई बार साप्ताहिक हाट के दिन दोपहर दो बजे से शाम सात बजे तक नो इंट्री लगाने की मांग कर चुके हैं, लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. लोगों ने उपायुक्त से साप्ताहिक हाट के दौरान वाहनों के परिचालन पर रोक लगाने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

