21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कोबरा फुटबॉल ए टीम की जीत

फोटो-दीपक रैंबो एफसी को एक गोल से हराया वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर मुजफ्फरपुर जिला जूनियर ब्वॉयज फुटबॉल लीग प्रतियोगिता में खेले गये मैच में किंग कोबरा फुटबॉल ए टीम ने,

फोटो-दीपक रैंबो एफसी को एक गोल से हराया वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर मुजफ्फरपुर जिला जूनियर ब्वॉयज फुटबॉल लीग प्रतियोगिता में खेले गये मैच में किंग कोबरा फुटबॉल ए टीम ने, रैंबो फुटबॉल क्लब को एक गोल से हरा दिया. खुदीराम बोस फुटबॉल मैदान में किंग कोबरा फुटबॉल ए टीम व रैंबो फुटबॉल क्लब के बीच मैच हुआ. शुभारंभ मुजफ्फरपुर जिला फुटबॉल संघ के कार्यकारी सचिव सुनील सिंह ने उपाध्यक्ष मो सलाउद्दीन, नजीर हुसैन, सुरेश महतो, वीरेंद्र यादव ने दोनों टीम के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. मध्यांतर के बाद दोनों टीमों ने काफी सुंदर, संघर्षपूर्ण खेल का प्रदर्शन किया लेकिन दोनों में से कोई भी टीम गोल करने में सफल नहीं हो सकी. खेल की समाप्ति के बाद किंग कोबरा फुटबॉल ए टीम ने रैंबो फुटबॉल क्लब को शून्य के मुकाबले एक गोल से हरा दिया. निर्णायक मो अलीमुद्दीन, शमीम उल हक उर्फ पप्पन, इरशाद मलिक, फोर्थ रेफरी विपिन कुमार थे. लीग टूर्नामेंट के संयोजक मो सलाउद्दीन ने बताया कि 27 सितंबर को माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल टीम व मुजफ्फरपुर फुटबॉल एकेडमी के बीच मैच खेला जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel