सिलाव. स्थानीय स्थित श्री गांधी 2 उच्च विद्यालय दस दिनों से बंद है, जिसके कारण छात्र छात्राओं पढ़ाई चौपट हो रहा है, इस संबंध में विधालय के शिक्षक ने बताया की पुरे विधालय परिसर में दस दिन से सेना ठहरा हुआ है, जिसके कारण विधालय का पठन पाठन बंद पड़ा है, सरकार एक तरफ छात्र छात्राओं पर शिक्षा के प्रति काफी जागरुक है, वही विधालय में सेना ठहरा देने से छात्र छात्राओं के पढ़ाई पर असर पढ़ रहा है, कई छात्र के अभिवावक ने बताया की सेना विधालय में कब तक रहेगी किसी को पता नहीं, सिलाव में बहुत ऐसी जगह है, जहां सेना को ठहराया जा सकता है. मगर अधिकारी जान बुझ कर पुरे विधालय में सेना को रख दिया जाता है, यही सब कारण है की बच्चे कोचिंग सेंटर में जाने पर मजबूर हो रहे है, कभी लोक सभा का चुनाव, तो कभी राज्य सभा का चुनाव, कभी मुखिया का चुनाव तो कभी नगर पंचायत का चुनाव, तो कभी राजगीर मे खेल का आयोजन, तो कभी रामनवमी का जुलूस, दसहरा पूजा, सभी कार्यक्रम कर्म में सेना का बटालियन को सिलाव श्री गांधी 2 उच्च विद्यालय में ठहरा दिया जाता है जिसके कारण छात्र छात्राओं की पढ़ाई पर बुरा असर पढ़ रहा है. सिलाव के बब्लू सिहं, संजीव कुमार, अभय शुक्ला, नित्यानंद सिहं, अजय चौधरी, बच्चन, शैलेन्द्र साव,सरयू राम, ललित कुमार, संजीव कुमार, धनन्जय साव, सतेन्द्र चौधरी, आदि लोगों ने जिलाधिकारी से मांग की है कि छात्र छात्राओं को भविष्य को देखते हुए विधालय से सेना को हटा कर पढ़ाई शुरू कराया जाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

