दुर्गावती. शुक्रवार को स्थानीय कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय कर्णपुरा में जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डाॅ आरके चौधरी की उपस्थिती में एचपीवी वैक्सीन (कैंसर रोधी टीका) हेतु कैंप लगाया गया. इस संबंध में पीएचसी के स्वास्थ्य प्रबंधक मनीष चंद्र श्रीवास्तव द्वारा बताया गया कि कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में कैंप लगाकर नौ से 14 वर्ष की बालिकाओं को यह टीका लगाया गया है. कैंप में मुख्य रूप से प्रभारी प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी के अलावा बीसीएम आशुतोष कुमार प्रभाकर, बीएमसी व यूनिसेफ के साथ साथ टीकाकरण टीम के कर्मी उपस्थित रहे. खबर लिखे जाने तक 125 बालिकाओं को टीका लगाया गया, साथ ही यह कार्यक्रम आगे भी जारी रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

