16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Indian Railways:समस्तीपुर जंक्शन पर बड़ा रेल हादसा टला: जयनगर-हावड़ा एक्सप्रेस के नीचे फंसा लोहे का भारी हाइड्रेंट पाइप, 140 मीटर तक घसीटती रही ट्रेन

Indian Railways:समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर जंक्शन पर सोमवार की देर रात एक रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना सामने आई. जयनगर से हावड़ा जा रही 13032 जयनगर-हावड़ा एक्सप्रेस एक बड़े

Indian Railways:समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर जंक्शन पर सोमवार की देर रात एक रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना सामने आई. जयनगर से हावड़ा जा रही 13032 जयनगर-हावड़ा एक्सप्रेस एक बड़े हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बच गई. प्लेटफॉर्म पर रखा एक भारी-भरकम लोहे का हाइड्रेंट पाइप अचानक लुढ़क कर चलती ट्रेन के 10वें कोच के नीचे जा फंसा. ट्रेन पाइप को करीब 140 मीटर तक घसीटती रही, जिससे प्लेटफॉर्म और बोगी को भारी नुकसान पहुंचा है.

कैसे हुआ हादसा

?

जानकारी के अनुसार, ट्रेन रात करीब 10:54 बजे प्लेटफॉर्म संख्या तीन पर प्रवेश कर रही थी. इंजन के गुजरने के बाद किनारे रखा हाइड्रेंट पाइप फिसल गया और कोच संख्या 142422 के निचले हिस्से में फंस गया. पाइप घसीटने के कारण प्लेटफॉर्म की टाइल्स उखड़ गईं और तेज आवाज के साथ चिंगारियां निकलने लगीं, जिससे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई.

गैस कटर से काटा गया पाइप

घटना की सूचना मिलते ही रेल प्रशासन में हड़कंप मच गया. स्टेशन प्रबंधक और तकनीकी टीम तुरंत मौके पर पहुंची. पाइप बोगी के निचले हिस्से (लेवेट्री क्षेत्र) में इस कदर फंस गया था कि उसे निकालने के लिए गैस कटर का सहारा लेना पड़ा. इस प्रक्रिया में कोच का फुट बोर्ड और निचला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है. सुरक्षा जांच के बाद ट्रेन को करीब 90 मिनट की देरी से रात 12:35 बजे रवाना किया गया.

DRM की बड़ी कार्रवाई: इंजीनियर सस्पेंड, एजेंसी पर जुर्माना

मामले की गंभीरता को देखते हुए समस्तीपुर रेल मंडल के DRM ज्योति प्रकाश मिश्रा ने सख्त रुख अपनाया है. उन्होंने तत्काल कार्रवाई करते हुए:परियोजना की देखरेख कर रहे वरीय अनुभाग अभियंता (SSE) को निलंबित कर दिया है.संबंधित कार्यदायी एजेंसी पर भारी जुर्माना लगाने का निर्देश दिया है.मंडल के सभी स्टेशनों पर सेफ्टी ऑडिट के आदेश दिए गए हैं. “यात्रियों की सुरक्षा में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. दोषी कर्मचारी और ठेकेदार दोनों पर कार्रवाई की गई है. भविष्य में ऐसी घटना न हो, इसके लिए सभी स्टेशनों को कड़ी हिदायत दी गई है. ”

ज्योति प्रकाश मिश्रा, DRM, समस्तीपुर रेल मंडल

सुरक्षा के घेरे में रवाना हुई ट्रेन

ट्रेन की तकनीकी जांच के बाद उसे आगे के सफर के लिए हरी झंडी दी गई. यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ट्रेन में दो अतिरिक्त एस्कॉर्ट स्टाफ भी तैनात किए गए हैं. वर्तमान में प्लेटफॉर्म पर रखे अन्य पाइपों को हटाकर सुरक्षित दूरी पर रखवा दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel