मुजफ्फरपुर-सुगौली योजना, माेतीपुर, महवल भी शामिल
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
पूर्व मध्य रेल ने मुजफ्फरपुर-सुगौली रेलखंड पर ओएचइ (ओवर हेड इक्विपमेंट) के काम के लिए 22 करोड़ रुपये से अधिक का विशाल टेंडर जारी किया है. इस परियोजना के पूरा होने से न सिर्फ इस रेलखंड पर विद्युतीकरण का काम पूरा होगा, बल्कि ट्रेनों की गति भी बढ़ेगी, जिससे यात्रियों को बेहतर सुविधा मिलेगी. इस टेंडर के तहत कई प्रमुख स्टेशनों पर ओएचइ यार्ड का पुनर्निर्माण किया जाएगा, जिसमें कांटी, मोतीपुर, महवाल, मेहरसी, चकिया, पिपरा और जीवाधारा शामिल है. ये सभी स्टेशन मुजफ्फरपुर-सुगौली खंड पर स्थित है, जहां विद्युतीकरण का काम तेजी से चल रहा है. इस कार्य में 25 केवी ओएचइ लाइन के डिजाइन, ड्राइंग, संशोधन, आपूर्ति, निर्माण, परीक्षण और कमीशनिंग जैसे सभी महत्वपूर्ण चरण शामिल है.
18 महीने में पूरा होगा काम
इस परियोजना को पूरा करने के लिए 18 महीने का समय निर्धारित किया गया है. रेलवे सूत्रों के अनुसार, इस काम में लगभग 22,03,11,719 रुपये की अनुमानित लागत आएगी. यह टेंडर रेलवे की उस योजना का हिस्सा है, जिसके तहत देश के सभी प्रमुख रेलखंडों का पूरी तरह से विद्युतीकरण किया जा रहा है. विद्युतीकरण से न सिर्फ प्रदूषण कम होगा, बल्कि ट्रेनों के परिचालन में भी सुधार आएगा. इस टेंडर के बारे में अधिक जानकारी पूर्व मध्य रेल की आधिकारिक वेबसाइट या नोटिस बोर्ड पर उपलब्ध है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

