12 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कांग्रेस का मनरेगा बचाओ संग्राम, गांधी घाट पर उपवास रख जताया विरोध

विधायक बोले- मनरेगा का नाम बदलना महात्मा गांधी की आत्मा को ठेस पहुंचाना, गोडसे की विचारधारा थोप रही सरकार

किशनगंज. कार्यालय संवाददाता शहर के चूड़ीपट्टी स्थित गांधी घाट पर रविवार को

विधायक बोले- मनरेगा का नाम बदलना महात्मा गांधी की आत्मा को ठेस पहुंचाना, गोडसे की विचारधारा थोप रही सरकार

किशनगंज. कार्यालय संवाददाता शहर के चूड़ीपट्टी स्थित गांधी घाट पर रविवार को जिला कांग्रेस कमिटी के बैनर तले ”मनरेगा बचाओ संग्राम” के तहत एक दिवसीय सामूहिक उपवास एवं प्रतीकात्मक विरोध प्रदर्शन किया गया. महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कांग्रेस जिलाध्यक्ष इमाम अली चिंटू ने की. इस दौरान सदर विधायक कमरुल होदा व बहादुरगंज के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी प्रोफेसर मुसब्बिर आलम समेत बड़ी संख्या में कांग्रेसी नेताओं ने केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ हुंकार भरी.

नाम बदलने पर बरसे विधायक कमरुल होदा

सदर विधायक कमरुल होदा ने केंद्र सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा कि मनरेगा योजना का नाम बदलकर महात्मा गांधी की आत्मा को ठेस पहुंचाई गयी है. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार गोडसे की विचारधारा को आगे बढ़ा रही है. विधायक ने कहा कि योजना का नाम बदलकर ”वीबी-जी राम-जी एक्ट” करना कतई उचित नहीं है. गांधी व अंबेडकर सामाजिक न्याय और गरीबों के अधिकारों के प्रतीक हैं. यह मौन उपवास उन मूल्यों की रक्षा और गरीबों की योजनाओं को खत्म करने की साजिश के खिलाफ राष्ट्रीय ध्यान खींचने का एक प्रयास है.

कानूनी गारंटी कमजोर करने का लगाया आरोप

प्रोफेसर मुसब्बिर आलम ने तकनीकी पहलुओं पर सवाल उठाते हुए कहा कि नए कानून के तहत 40 प्रतिशत राशि राज्यों को वहन करनी है. उन्होंने सवाल किया कि क्या राज्य सरकारें इतना बड़ा भुगतान कर पाएंगी. उन्होंने आशंका जतायी कि नाम व ढांचा बदलकर सरकार मनरेगा की कानूनी गारंटी को खत्म करना चाहती है. जिप सदस्य नासिक नदीर ने कहा कि नये ढांचे से समयबद्ध मजदूरी भुगतान व काम की गारंटी का अधिकार छीनने का खतरा मंडरा रहा है.

आंदोलन जारी रखने का लिया संकल्प

जिलाध्यक्ष इमाम अली चिंटू व युवा कांग्रेस अध्यक्ष आजाद साहिल ने संयुक्त रूप से कहा कि मनरेगा ग्रामीण गरीबों, विशेषकर एससी, एसटी और पिछड़ों के लिए जीवन रेखा है. केंद्र सरकार के इस कदम से लाखों परिवारों की रोजी-रोटी पर संकट आ गया है. उन्होंने स्पष्ट किया कि कांग्रेस मजदूरों के हक के लिए सड़कों पर लोकतांत्रिक आंदोलन जारी रखेगी.

कार्यक्रम में नगर अध्यक्ष सजल कुमार साह, अरुण कुमार साह, मनोज, हाफिज मुदस्सिर, जुल्फिकार अहमद, शकील अहमद लाल, विधायक प्रतिनिधि इदू हुसैन, तौसीफ अंजार, शंभू यादव, सरफराज खान, इला देवी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel