चतरा. बाबा घाट मैदान में सोमवार को जल सहिया दीदी का कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में विधायक जनार्दन पासवान शामिल हुए. जल सहिया दीदी काजल कुमारी ने विधायक के समक्ष 12 माह से मानदेय नहीं मिलने की बात कही. इस पर विधायक ने पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता से संपर्क कर एक सप्ताह में हर हाल मानदेय भुगतान करने का निर्देश दिया. विधायक ने कहा कि जल सहिया ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजलापूर्ति व स्वच्छता की रीढ़ है. जल सहिया के साथ किसी भी प्रकार की लापरवाही व अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जायेगी. कहा कि फरवरी माह में होने वाले विधानसभा सत्र में इस मुद्दे को मजबूती से उठा कर सरकार का ध्यान आकृष्ट करायेंगे. विधायक ने जल सहिया दीदियों को भरोसा दिलाया कि उनके अधिकार, सम्मान व जायज मांगों के लिए वे हर स्तर पर संघर्ष करते रहेंगे. जल सहिया दीदियों ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार सेवा दे रहे हैं, लेकिन समय पर मानदेय नहीं मिल रहा है, जिससे काफी परेशानी हो रही है. मौके पर काफी संख्या में जल सहिया उपस्थित थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

