अमरपुर. नगर पंचायत के डुमरामा वार्ड दो में अवस्थित बंद घर में अज्ञात चोरों के द्वारा सेंधमारी कर लाखों के जेवरात समेत अन्य कीमती सामानों की चोरी कर लेने का मामला सामने आया है. पीड़ित गृहस्वामी शैलेश कुमार ने बताया कि वह भागलपुर यूनिवर्सिटी में क्लर्क पद पर थे. वर्तमान में वह पीबीएस कॉलेज बांका में डिक्टेशन पर कार्यरत हैं. वह अपनी पत्नी व बच्चों के साथ भागलपुर में रहते हैं. उनकी वृद्ध मां मीना देवी अकेले पैतृक आवास डुमरामा में रहती थी. करीब डेढ़ माह पूर्व उनकी मां अपनी पुत्री के पास चली गयी थी. बुधवार की सुबह करीब दस बजे वह अपनी मां को लेकर अपने पैतृक आवास डुमरामा दुर्गा पूजा को लेकर घर की साफ-सफाई करने आये थे. घर पहुंचे तो देखा कि मेन गेट में लगा ताला टूटा हुआ है तथा घर का सारा सामान बिखरा पड़ा हुआ है. अंदर जाने पर देखा कि कमरे में रखा गोदरेज का लॉकर, ट्रंक बक्सा का ताला टूटा हुआ है तथा गोदरेज में रखा करीब दस भर सोने का जेवर, ट्रंक में रखा कांसा पीतल का बर्तन, कीमती कपड़े, गैस सिलेंडर, जमीन का कागजात समेत अन्य जरूरी सामान गायब है. पीड़ित गृहस्वामी ने बताया कि अज्ञात चोरों ने उनके घर से करीब 15-16 लाख की संपत्ती चोरी कर फरार हो गये हैं. पीड़ित गृहस्वामी ने थाने में लिखित आवेदन दिया है. उधर दूसरी तरफ डुमरामा मोहल्ले में लगातार हो रही चोरी की घटना से आमलोगों में दहशत है. पुलिस ने बताया कि मामले का आवेदन प्राप्त हुआ है. मामले की जांच कर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

