बैकुंठपुर. बैकुंठपुर विधानसभा क्षेत्र के महुआ गांव में शुक्रवार को “सुशासन का सार-आपके द्वार ” कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं को सुशासन और उनके अधिकारों के बारे में जागरूक करना और समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाना था. जदयू महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष रीता देवी की अध्यक्षता में महिला टीम ने हर घर संवाद कार्यक्रम के तहत बुकलेट, हैंडबिल और स्टिकर वितरण कर जन-जन तक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की उपलब्धियों और महिला सशक्तीकरण की जानकारी पहुंचायी. महिला कार्यकर्ताओं ने गांव में बैठकों के माध्यम से महिलाओं को उनके अधिकारों, शिक्षा, चिकित्सा और आत्मनिर्भरता के महत्व से अवगत कराया. जिलाध्यक्ष ने कहा कि बदलते समाज में सुशासन तभी सार्थक होगा, जब हर घर की महिला मजबूत और जागरूक बने.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

