Jamshedpur news.
रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर ईस्ट द्वारा गुलमोहर हाई स्कूल में आयोजित आरवाइएलए 2025 (रोटरी यूथ लीडरशिप अवार्ड्स) ने अर्ध-शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के छात्रों को नेतृत्व विकास का अनूठा अवसर प्रदान किया. इस एक दिवसीय कार्यक्रम में छात्रों ने सामाजिक जिम्मेदारी, स्वास्थ्य, सतत विकास और महिला सशक्तिकरण जैसे विषयों पर प्रभावशाली प्रस्तुतियां दीं. छात्रों को मिश्रित टीमों में नेतृत्व चुनौतियों का सामना करने का मौका मिला, जिसमें उन्हें ‘युवा नेता’ बैज देकर सम्मानित किया गया. जो आरवाइएलए के इतिहास में पहली बार हुआ. इस अवसर पर मुख्य अतिथि उज्ज्वल चक्रवर्ती (कार्यकारी प्रभारी, टिनप्लेट डिवीजन, टाटा स्टील) ने युवाओं की क्षमता, नेतृत्व और सामाजिक जिम्मेदारी पर प्रेरक भाषण दिया. मुख्य अतिथि द्वारा प्रीति सिन्हा (प्राचार्या, गुलमोहर हाई स्कूल), को आयोजन स्थल प्रदान करने के लिए विशेष धन्यवाद दिया. अभिषेक कर (कोलकाता) द्वारा आयोजित ज्ञानवर्धक क्विज सत्र ने कार्यक्रम में ऊर्जा भर दिया. करियर काउंसलिंग सत्रों का संचालन डॉ प्रीतपाल सिंह, डॉ शलभ रस्तोगी, सिस्टर एलिजाबेथ, सीए गौरव अग्रवाल, ताज होटल्स के विशेषज्ञ सहित कई अनुभवी पेशेवरों ने किया. कार्यक्रम का संचालन टैगोर अकादमी की शिक्षिका संघिता लाहिड़ी ने किया. समापन भाषण जयंती दत्त और धन्यवाद ज्ञापन अनिता पॉल ने प्रस्तुत किया. अध्यक्ष आरटीएन सुभ्रजीत बसु और सचिव आरटीएन निधि के नेतृत्व में यह आयोजन सफल रहा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है