जमशेदपुर, चांडिल, तमाड़, बांसपाल, जगन्नाथपुर के 30 से अधिक स्कूलों, कॉलेजों और आइटीआइ संस्थानों के छात्र होंगे शामिल
Jamshedpur News :
बर्मामाइंस स्थित टाटा स्टील टेक्निकल इंस्टिट्यूट में 25-26 नवंबर को टेक फेस्ट 2025 का आयोजन किया जा रहा है. टेक फेस्ट में जमशेदपुर, चांडिल, तमाड़, बांसपाल, जगन्नाथपुर के 30 से अधिक स्कूलों, कॉलेजों और आइटीआइ संस्थानों ने इस आयोजन में अपनी भागीदारी की पुष्टि की है. टेक फेस्ट का आयोजन इस बार आरडी टाटा टेक्निकल एजुकेशन सेंटर, गोलमुरी और टाटा स्टील टेक्निकल इंस्टिट्यूट, बर्मा माइंस के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है. आयोजन टाटा स्टील फाउंडेशन के मार्गदर्शन में संपन्न होगा. तेजी से बदलती दुनिया में इनोवेशन और डिजिटल साक्षरता के महत्व को समझाने के उद्देश्य से इसका आयोजन बड़े स्तर पर किया जा रहा है. टेक फेस्ट 2025 में दो दिवसीय आयोजन के दौरान रोबोटिक्स प्रतियोगिता, एआइ मॉडल प्रस्तुति, विज्ञान प्रदर्शनी, परियोजना प्रस्तुतियां, गेमिंग टूर्नामेंट, तकनीकी प्रश्नोत्तरी होगी. कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण छात्रों की इनोवेशन प्रदर्शनियां होंगी, जिनमें विभिन्न संस्थानों के छात्र नवीन तकनीकी समाधान प्रस्तुत करेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

