Dhanbad News : प्रतिनिधि, जोड़ापोखर.
चास मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के दामोदर नदी के सिंहडीह सीता फॉल में डूबने से 22 वर्षीय युवक विभूति विश्वास की मौत हो गयी. वह जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के जामाडोबा निवासी चांदसी डॉक्टर तरुण विश्वास का इकलौता पुत्र था. विभूति कोलकाता में रहकर ग्रेजुएशन कर रहा था. पिछले सप्ताह वह अपने पिता के पास जामाडोबा आया था. उसे शुक्रवार को वापस कोलकाता लौटना था. घटना के संबंध में बताया जाता है कि विभूति अपने दोस्त जामाडोबा बाबूबासा मुहल्ला के जितेंद्र साव, शिवम प्रसाद व बिट्टू के साथ घूमन जाने की बात कह कर गुरुवार की दोपहर घर से निकला था. इसके बाद गुरुवार की रात में ही उसके दोस्तों ने विभूति की फॉल में डूबने से मौत होने की सूचना उसके पिता को दी. सूचना पर मृतक के पिता श्री विश्वास घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने पुत्र की मौत पर आशंका जाहिर करते हुए इसके लिए उसके तीनों दोस्तों को जिम्मेवार ठहराया. साथ ही पुलिस से मामले की गंभीरता से जांच कर कार्रवाई की मांग की. इसके बाद चास मुफ्फसिल थाना की पुलिस मृतक के तीनों दोस्तों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजन को सौंप दिया. शव का शुक्रवार को मोहलबनी घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

