पांच दिवसीय गणेश पूजा महोत्सव धूमधाम से संपन्न
केनगर. नगर पंचायत चंपानगर के दुर्गा मंदिर परिसर में युवा संघ द्वारा आयोजित पांच दिवसीय गणेश पूजा महोत्सव धूमधाम से संपन्न हुआ. समापन पर 30 फीट ऊंची मटका फोड़ प्रतियोगिता करायी गयी. सैकड़ों श्रद्धालु मटका फोड़ प्रतियोगिता को देखने के लिए मंदिर परिसर में उमड़ पड़े. इस प्रतियोगिता में जयकृष्णपुर कटहा, जगरनाथपुर, प्रसादपुर बेलदारी और शिव मंदिर टोला प्रसादपुर समेत कुल चार टीमों ने भाग लिया. चार घंटे तक सभी टीम अलग अलग टोली बनाकर रोमांचक मुकाबले में डटे रहे. अंततः जगरनाथपुर की टीम मटका फोड प्रतियोगिता में विजयी हुई. युवा संघ नेविजेता टीम को 61 सौ नगद राशि देकर जिला स्तर पर परचम लहराने के लिए प्रेरित किया. वहीं मित्रा एग्री बायोजिन इंडिया बीज कंपनी के सीएन एफ रमेश कुमार साह एवं एरिया मेनेजर पंकज सिंह ने विजेता और उप विजेता टीम को शील्ड कप के साथ ही 51 सौ रुपये विजेता को एवं उप विजेता को 25 सौ प्रोत्साहन राशि देकर हौसला बढ़ाया. मटका फोड़ प्रतियोगिता के बाद प्रतिमा विसर्जन यात्रा बड़े ही धूमधाम से निकाली गयी. गणपति बप्पा मोरिया के गगनभेदी नारों से पूरा बाजार क्षेत्र गूंज उठा. चम्पानगर बाजार क्षेत्र के मुख्य सड़क से ड्योढ़ी होकर यह यात्रा कारी कोसी नदी के तट पर जा पहुंची. जहां धार्मिक विधि-विधान के साथ प्रतिमा का विसर्जन किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

