15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जालसाजों ने दो लोगों के खाते से उड़ा लिये तीन लाख रुपये

मुजफ्फरपुर.

साइबर जालसाजों ने ने दो लोगों के खाते से तीन लाख रुपये उड़ा लिये. दोनों मामले में पीड़ितों ने साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.पहले केस में सदर

मुजफ्फरपुर.

साइबर जालसाजों ने ने दो लोगों के खाते से तीन लाख रुपये उड़ा लिये. दोनों मामले में पीड़ितों ने साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.पहले केस में सदर थाना के गोबरसही अंबेडकर नगर निवासी जय प्रकाश पासवान ने बताया है कि वह दो अगस्त को अपने मोबाइल में एसबीआइ का योनो एप इंस्टॉल कर रहे थे. इसी बीच एक अज्ञात नंबर से उनके मोबाइल पर कॉल आयी. फोन करने वाले ने खुद को एसबीआइ का अधिकारी बताया और उनको एप की रनिंग करने में मदद करने लगा. इस दौरान उनका सारा डेटा ले लिया. उसको झांसे में लेकर चार अंक का पिन मांग लिया. वह कुछ समझ नहीं पाये और बता दिया. फिर, उनके खाते से ओवर ड्राफ्टिंग कर एक लाख 98 हजार रुपये दो अलग-अलग खाते में ट्रांसफर कर लिये. तब उन्हें साइबर फ्रॉड का शिकार होने का अहसास हुआ. इसके बाद साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल पर इसकी शिकायत दी.

दूसरी प्राथमिकी, मिठनपुरा थाना के इंद्रपुरी कॉलोनी निवासी चंद्रनाथ मिश्र ने दर्ज करायी है. बताया कि 31 जुलाई को एचडीएफसी बैंक के खाते से दो अलग-अलग व्यक्तियों ने बेनिफिशियरी बनाकर अलग-अलग आइएमपीएस के माध्यम से खाते से एक लाख रुपये का फ्रॉड कर लिया.उनके मोबाइल पर जब रुपये की निकासी का मैसेज आया तब फ्रॉड होने की जानकारी मिली. फिर, 1930 पर कॉल कर कंप्लेन रजिस्टर्ड करवाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel