10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

””””इतनी बदबू है यहां”””” डीआरएम ने कहा, यही खड़े हो, दो घंटे मीटिंग कीजिए तो पता लगेगा

समस्तीपुर मंडल में शामिल होने के बाद पहली बार पहुंचे डीआरएम ने जंक्शन के सभी विभाग व एरिया का किया निरीक्षण

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

जंक्शन पर गुरुवार को

समस्तीपुर मंडल में शामिल होने के बाद पहली बार पहुंचे डीआरएम ने जंक्शन के सभी विभाग व एरिया का किया निरीक्षण

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

जंक्शन पर गुरुवार को निरीक्षण करने पहुंचे समस्तीपुर मंडल के डीआरएम ज्योति प्रकाश मिश्रा ने गंदगी और बदबू देखकर कड़ा रुख अपनाया. उन्होंने प्लेटफॉर्म नंबर 7 और 8 के पास बने शौचालय के पास बदबू पर नाराजगी जताते हुए जिम्मेदार अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई. डीआरएम की नाराजगी के सामने आने पर भी प्रभारी अधिकारी कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके. डीआरएम ने कहा, “इतनी बदबू है यहां, जंक्शन पर दूसरी जगह यह बदतर स्थिति है. कौन देखते है? ” उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि यहीं पर सभी लोग दो घंटे मीटिंग करते हैं, तब पता चलेगा कि क्या स्थिति होती है. बटलर की तरफ से बने नये बुकिंग काउंटर के पास भी गंदगी और बदबू को लेकर उन्होंने नाराजगी जताई. उन्होंने कहा कि एक सप्ताह के बाद वे फिर स्थिति को देखने आएंगे. जंक्शन के बाद डीआरएम ने नारायणपुर अनंत स्टेशन को भी देखा, वहीं स्टेशन को और डेवलप करने की बात कही. निरीक्षण के दौरान समस्तीपुर मंडल से आरपीएफ के कमांडेंट आशीष कुमार, सीनियर डीसीएम अनन्या स्मृति, स्टेशन डायरेक्टर रविशंकर महतो, स्टेशन अधीक्षक अखिलेश सिंह, आरपीएफ इंस्पेक्टर मनीष कुमार, ट्रैफिक इंस्पेक्टर नवीन कुमार, सीसीआइ नीरज पांडेय, डिप्टी एसएस कॉमर्शिल मृत्युंजय शर्मा सहित तमाम विभाग के अधिकारी मौजूद थे.

त्योहार के समय सीटीबी होगा होल्डिंग एरिया

निरीक्षण के दौरान डीआरएम ने कंबाइंड टर्मिनल बिल्डिंग (सीटीबी) का भी मुआयना किया. भवन की बनावट की तारीफ करते हुए उन्होंने निर्देश दिया कि आगामी त्योहारों के दौरान भीड़ को नियंत्रित करने के लिए इसे होल्डिंग एरिया के तौर पर इस्तेमाल किया जाए. उन्होंने सुरक्षा और अन्य सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए. बाहर खाली जगह की सफाई करने के साथ व्यवस्थित करने को कहा

तत्काल नहीं होगी कोई तोड़ फोड़

डीआरएम ने स्पष्ट किया कि त्योहारों को देखते हुए फिलहाल जंक्शन क्षेत्र में कोई भी भवन तोड़ा नहीं जाएगा. उन्होंने कहा कि यात्री सुविधा उनकी पहली प्राथमिकता है और किसी भी निर्माण से पहले यात्रियों के लिए एक विकल्प देना जरूरी है. गौरतलब है कि हाल ही में सर्कुलेटिंग एरिया में बने पुराने यूटीएस कार्यालय को तोड़ने की बात चल रही थी, जिसे अभी रोक दिया गया है.

प्रस्ताव के दिन गए, काम कीजिए

बटलर की ओर से आने वाले यात्रियों को प्लेटफॉर्म तक पहुंचने में परेशानी नहीं हो, इस बारे में क्या प्लानिंग है, इस बारे में जब डीआरएम ने सवाल किया तो एक अधिकारी ने जवाब दिया कि इस संबंध में प्रस्ताव भेजा गया है, तो डीआरएम का गुस्सा फूट पड़ा. उन्होंने साफ शब्दों में कहा, “पुरानी आदतें भूल जाइए, प्रस्ताव के दिन गए, सीधा काम करना होगा. इसके साथ ही प्लेटफॉर्म संख्या-8 के ट्रैक स्ट्रक्चर पर भी नाराजगी जतायी. जो गड़बड़ी हुई है, उसमें तत्काल सुधार करने का निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel