वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
डिब्रूगढ़-नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस से बड़े पैमाने पर विदेशी बड़ी इलायची की तस्करी का मामला सामने आया है. आरपीएफ और कस्टम विभाग इसकी गहनता से जांच कर रहे है. यह खेप 20 क्विंटल की थी, जिसे ट्रेन के एसएलआर (एसएलआर) कोच में दीमापुर से नयी दिल्ली के लिए बुक किया गया था. जांच में पता चला है कि इस इलायची को राशि बामजक नाम के एक व्यक्ति ने बुक किया था, और यह नयी दिल्ली में एक ट्रेडिंग कंपनी के नाम से भेजी जा रही थी. हाल के दिनों में इस रूट पर चलने वाली राजधानी एक्सप्रेस से सुपारी, शराब और अन्य खाद्य पदार्थों की तस्करी के मामले लगातार बढ़ रहे है. इसे देखते हुए आरपीएफ और जीआरपी ने इस गिरोह तक पहुंचने के लिए अपनी जांच तेज कर दी है.भूटान और नेपाल से है सीधा कनेक्शन!
समस्तीपुर मंडल के सुरक्षा आयुक्त आशीष कुमार ने इस तरह की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए कड़ी निगरानी और प्लानिंग के साथ कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. इस तस्करी के पीछे एक बड़ा संगठित गिरोह होने की आशंका जताई जा रही है. यह भी जानकारी सामने आई है कि दुनिया भर में बड़ी इलायची का 68 फीसदी उत्पादन नेपाल में होता है. इसके बाद भारत (सिक्किम, दार्जिलिंग) और भूटान का नंबर आता है. इस मामले में तस्करी की संभावना को भी खंगाला जा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

