गुमला. ईद मिलादुन्नबी पर बज्म-ए-रब्बानी ट्रस्ट द्वारा इस्लामिक क्विज (इनामी मुकाबला) का आयोजन चार सितंबर को बज्मे-ए-रब्बानी एजुकेशनल फाउंडेशन खड़िया पाड़ा में किया जायेगा. यह जानकारी देते हुए इंचार्ज शादाब रब्बानी ने बताया कि रब्बानी ट्रस्ट के बैनर तले तीन वर्षों से पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के यौमे पैदाइश (जन्मदिन) के मौके पर छोटे-छोटे बच्चे-बच्चियों के बीच इस्लाम धर्म से संबंधित सवाल-व-जवाब के साथ तकरीर (बयान) की प्रतियोगिता करायी जाती है, जिससे बच्चों के जेहन में निखार पैदा होता है. प्रतियोगिता में पहला स्थान प्राप्त करने वाले बच्चे को 2100, द्वितीय स्थान को 1100 व तृतीय को 551 रुपये नगद राशि के साथ मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा. कार्यक्रम में भाग लेने वाले पहले ग्रुप आठ से 12 साल तक के बच्चे-बच्चियां के बीच तकरीर व क्विज, दूसरे ग्रुप में 12 से अधिक उम्र के मर्द (पुरुष) में क्विज, तीसरा ग्रुप 13 से 18 साल की बच्चियों के बीच क्विज व चौथा ग्रुप 4 से 7 साल के बच्चे बच्चियों के बीच पेंटिंग प्रतियोगिता रखी गयी हैं. पहला ग्रुप के लिए 30 फॉर्म, दूसरा ग्रुप के लिए 22 फॉर्म, तीसरा ग्रुप में 72 फॉर्म व चौथा ग्रुप में 58 फॉर्म जमा किया जा चुका है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

