गोड्डा के पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार ने सोमवार को मेहरमा थाना का औचक निरीक्षण किया. एसपी ने थाना परिसर पहुंचकर पुलिसकर्मियों के आवासीय व्यवस्था का जायजा लिया और उनके रहने-सहने की स्थिति को देखा. उन्होंने पुलिसकर्मियों से बातचीत कर उनकी समस्याएं भी सुनी. कर्मियों ने बताया कि नये थाना भवन के निर्माण के बाद से किसी प्रकार की विशेष समस्या नहीं है. एसपी ने किट परेड का निरीक्षण किया और थाने में दर्ज नए व पुराने मामलों की समीक्षा की. उन्होंने मौजूदा कांडों के अनुसंधानकर्ताओं को निर्देश दिया कि सभी अभिलेखों की गहन जांच कर सभी मामलों का त्वरित निष्पादन सुनिश्चित करें.
कसबा मदरसा छात्रा मौत मामले की जांच तेज
पत्रकारों द्वारा महागामा थाना क्षेत्र के कसबा मदरसा में छात्रा की संदिग्ध मौत के संबंध में पूछे जाने पर एसपी ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए महागामा एसडीपीओ चंद्रशेखर आजाद की निगरानी में पांच सदस्यीय विशेष जांच टीम गठित की गयी है. उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अगली कार्रवाई की जाएगी और दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा. मामले की सघनता से जांच जारी है. निरीक्षण के दौरान एसडीपीओ चंद्रशेखर आजाद, थाना प्रभारी सौरभ कुमार ठाकुर, सत्यदीप, सुदील टोप्पो, सहदेव प्रसाद, बिपीन बिहारी ओझा समेत अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

