कटिहार पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे ने इमरजेंसी कोटा से जुड़ी नई व्यवस्था को सरल व समयबद्ध बनाया है. बताते चलें कि पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के मुख्यालय ने इमरजेंसी कोटा जारी करने की प्रक्रिया को और सरल व समयबद्ध बनाने को लेकर नई गाइडलाइन जारी किया है. ऑटो-चार्टिंग सिस्टम लागू होने ट्रेन प्रस्थान से 8 घंटे पहले के कारण ईक्यू अनुरोध भेजने प्राप्त करने की समय-सीमा में संशोधन किया गया है. नई समय-सीमा कार्यदिवस में चलने वाली ट्रेनों के लिए, ट्रेन प्रस्थान से एक दिन पहले, सुबह 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक ई क्यू अनुरोध भेजा जा सकेगा. शनिवार, रविवार व अवकाश वाले दिन चलने वाली ट्रेनों के लिए शुक्रवार या उससे पहले वाले कार्य दिवस में दोपहर 2:00 बजे तक ई क्यू अनुरोध भेजना अनिवार्य होगा. यह व्यवस्था अगले कार्यदिवस की रात 12:00 बजे (24:00 ) तक चलने वाली ट्रेनों पर लागू होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

