22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बदहाली – तड़पता रहा 17 वर्षीय रंजन कुमार, पटना जाने के लिये एंबुलेंस ढूंढ़ते रहे मरीज

बेहोशी और सिर में बीमारी के कारण चिकित्सक द्वारा हायर सेंटर पटना का एम्स, पीएमसीएच, आईजीएमएस या भागलपुर का जेएलएनएमसीएच रेफर किया

– पटना में एंबुलेंस चालकों की हड़ताल से बढ़ी मुंगेर के मरीजों की परेशानी

– अस्पताल से पटना जाने के लिए मरीजों को नहीं मिल रहा सरकारी एंबुलेंस

मुंगेर

पटना में सरकारी एंबुलेंस की हड़ताल के बाद अब लखीसराय, खगड़िया और बेगूसराय सहित कई अन्य जिलों में सरकारी एंबुलेंस चालकों की हड़ताल शुरू हो गयी है. जिसके कारण अब मुंगेर के मरीजों के लिए परेशानी बढ़ गयी है. पिछले तीन दिनों से हाल यह हो गया है कि पटना में सरकारी एंबुलेंस चालकों को रोके जाने तथा मारपीट किये जाने के भय से अब सरकारी एंबुलेंस मरीजों को लेकर पटना नहीं जा पा रहे हैं. जिससे मुंगेर सदर अस्पताल से मरीज रेफर होने पर पटना नहीं जा पा रहे हैं.

तड़पता रहा 17 वर्षीय रंजन कुमार, पटना जाने के लिये एंबुलेंस ढूंढ़ते रहे मरीज

एंबुलेंस चालकों की हड़ताल के कारण शुक्रवार को जो नजारा सदर अस्पताल में देखने को मिला. वह सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं और मरीजों की गंभीरता पर बड़ा सवाल खड़ा कर रहा है. बता दें कि सदर अस्पताल के पुरुष वार्ड में हवेली खड़गपुर प्रखंड के कादरगंज निवासी अरूण मंडल का 17 वर्षीय पुत्र रंजन कुमार भर्ती था. जिसे बेहोशी और सिर में बीमारी के कारण चिकित्सक द्वारा हायर सेंटर पटना का एम्स, पीएमसीएच, आईजीएमएस या भागलपुर का जेएलएनएमसीएच रेफर किया गया था. हलांकि रंजन की गंभीर स्थिति को देखते हुए परिजन रंजन को लेकर पटना एम्स जाना चाह रहे थे. परिजन पूरे दिन एंबुलेंस ढूंढ़ते रहे, लेकिन पटना में चल रहे हड़ताल के कारण सरकारी एंबुलेंस नहीं मिल पा रहा था. इस बीच रंजन की तबीयत अधिक बिगड़ता देख परिजन प्राइवेंट एंबुलेंस से रंजन को लेकर पटना चले गये.

मरीजों को नहीं मिल रहा सरकारी एंबुलेंस

सदर अस्पताल में इलाज के लिए आने वाले कई मरीजों ने बताया कि यह मरीजों के जान से खिलवाड़ है. पटना जाने में केवल सरकारी एंबुलेंस को ही रोका जा रहा है. जबकि प्राइवेट एंबुलेंस को पटना जाने में कोई परेशानी नहीं हो रही है. प्राइवेट एंबुलेंस से पटना जाने में लगभग 5 हजार का खर्च आता है. ऐसे में गरीबों के लिए अपने मरीजों को लेकर पटना के बड़े सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में जाना मुश्किल हो गया है. सरकार को इसपर ध्यान देना चाहिए.

कहते हैं एंबुलेंस एजेंसी के प्रतिनिधि

एंबुलेंस संचालन एजेंसी के प्रतिनिधि नैयर आजम ने बताया कि पटना, खगड़िया, लखीसराय, बेगूसराय में सरकारी एंबुलेंस चालकों की हड़ताल चल रही है. सरकार एंबुलेंस को जाने नहीं दिया जा रहा है. जिससे मरीजों को लेकर जाने में परेशानी हो रही है. हलांकि भागलपुर में हड़ताल नहीं है. जिससे मरीजों को भागलपुर पहुंचाया जा रहा है.

कहते हैं अस्पताल उपाधीक्षक

सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ निरंजन कुमार ने बताया कि रंजन कुमार के पर्ची पर जेएलएनएमसीएच भी रेफर लिखा गया था. जहां जाने के लिए एंबुलेंस उपलब्ध कराया गया था, लेकिन मरीज के परिजन पटना जाने की जिद पर अड़े थे. कई जिलों में सरकारी एंबुलेंस चालकों का हड़ताल चल रहा है. जहां एंबुलेंस को जाने नहीं दिया जा रहा है. जिससे परेशानी हुयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel