पूर्णिया. पुरानी पेंशन, पूर्ण वेतनमान, प्रोन्नति एवं विभिन्न समस्याओं को लेकर बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष सह कोषाध्यक्ष अनवार करीम की अध्यक्षता में एक दिवसीय भूख हड़ताल किया गया. अम्बेडकर सेवा सदन प्रशाल में आयोजित इस कार्यक्रम का संचालन नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम के जिलाध्यक्ष पवन कुमार जायसवाल ने किया. अध्यक्षता कर रहे करीम ने कहा राज्य के शिक्षक एवं सभी विभाग के कर्मीगण लगातार पुरानी पेंशन को लेकर चरणबद्ध तरीके से आंदोलन कर रहे हैं. इनके बाबजूद केंद्र व राज्य सरकार न्यायोचित मांगो को लागू करने में कोई दिलचस्पी नहीं ले रहे हैं. जिससे कि देश व राज्य के सभी विभागों के कार्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है, इसलिए आज शिक्षक दिवस के अवसर पर सभी जिला मुख्यालय के भांति पूर्णिया जिला मुख्यालय पर भी भूख हड़ताल का कार्यक्रम आयोजित किया गया. वहीं मंच संचालन कर रहे जिलाध्यक्ष श्री जायसवाल ने कहा शिक्षक एवं सभी विभाग के कर्मी विभिन्न समस्याओं से ग्रसित हैं. इसको लेकर जिला पदाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री, बिहार सरकार को 12 सूत्री मांग पत्र सौंपी गयी. उन्होंने कहा कि बुढ़ापे का सहारा पुरानी पेंशन, जो कि सभी सरकारी कर्मी का अधिकार भी है, इसे सरकार लागू करें, जो शिक्षकों का प्रोन्नति की मांग है. उसे भी जल्द लागू करें. मुख्य अतिथि महासंघ गोपगुट के अध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह ने कहा पेंशन के साथ-साथ शिक्षक व कर्मचारी को पूर्ण वेतनमान प्रोन्नति, बिना शर्त राज्यकर्मी का दर्जा, कालबद्ध प्रोन्नति एवं नियोजित, विशिष्ठ, विद्यालय अध्यापक का नामकरण एकीकृत कर सहायक शिक्षक का नाम दिया जाय. इस मौके पर महासंघ गोपगुट के जिला सचिव सुभाष गुप्ता व बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ जिला सचिव राजाराम पासवान, गौतम कुमार, गुरुदेव राम, नीरज कुमार, सुचित कुमार, पप्पू, आदित्य कुमार भारती, नीतीश कुमार, पंकज कुमार जायसवाल, अभिषेक पंकज, राजीव रंजन भारती, आशीष आनंद, शम्स तबरेज, ललन कुमार, आदिल अनवर, कुंदन कुमार ठाकुर, हरिशंकर कुमार, पंकज कुमार, प्रकाश किरण, हरिकिशोर, विभूति कुमार जायसवाल, मानव कुमार सिंह, मोहम्मद अशफाक आलम, प्रभा रानी, प्रवीर कुमार, मधुसूदन ठाकुर, घनश्याम रजक, अंजू राम, कल्पना कुमारी, संजीव कुमार, मिथलेश यादव, नरोत्तम कुमार, अरुणाभ मिश्रा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

