बिदुपुर.
बिदुपुर थाना क्षेत्र के मझौली गांव में एक महिला ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. मृतका मझौली गांव निवासी मधुरेश राय की 30 वर्षीय पत्नी ब्यूटी देवी बतायी गयी है. महिला की मौत से परिजनों में काेहराम मच गया. घटना की सूचना मिलते ही बिदुपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंच कर स्थानीय लोगों से पूछताछ के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. इस संबंध में महिला के परिजनों ने बताया कि मझौली गांव निवासी मधुरेश राय की पहली पत्नी की मौत के बाद उसने दस साल पूर्व ब्यूटी से दूसरी शादी की थी. उसका पति परदेश में रहकर किसी कंपनी में मजदूरी करता है. पहली पत्नी से उसे एक पुत्र है. बताया गया कि महिला अपने सौतेले बेटे के साथ अच्छा व्यवहार नहीं करती थी. बात-बात पर उसकी पिटाई कर देती थी. सोमवार की सुबह भी महिला ने अपने बेटे की पिटाई कर दी. बेटे ने इसकी शिकायत फोन कर अपने पिता से की थी. फोन पर जानकारी मिलने पर मधुरेश ने पत्नी को डांटा था. इससे नाराज पत्नी ने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. मौके पर जुटे लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इस संबंध में थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि मझौली गांव में आपसी विवाद में एक महिला ने खुदकुशी कर ली थी. पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. मामले की जांच की जा रही है. आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है