हाजीपुर. काजीपुर थाना क्षेत्र के बासुदेवपुर चपुता गांव के चंवर स्थित पाटिली पोखर में सोमवार को एक किशोरी का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी. किशोरी का शव मिलने की सूचना पर वहां काफी संख्या में ग्रामीण जुट गये. सूचना मिलते ही काजीपुर थानाध्यक्ष पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव की पहचान करने का प्रयास किया. लेकिन पहचान न होने पर आवश्यक कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, हाजीपुर भेज दिया गया. जानकारी के अनुसार, सोमवार दोपहर गांव के कुछ ग्रामीण चंवर स्थित पोखर की ओर गए थे. इसी दौरान उनकी नजर पानी में उपला रहे एक किशोरी के शव पर पड़ी. देखते ही देखते आसपास के ग्रामीण मौके पर जमा हो गये और घटना की सूचना काजीपुर थाना पुलिस को दी. पुलिस के अनुसार, किशोरी की उम्र लगभग 16 वर्ष है. वह लाल रंग का सूट पहनी थी़ उसके गले पर काले निशान पाये गये हैं, जिससे हत्या की आशंका जतायी जा रही है. किशोरी के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या कर शव को पोखर में फेंकने की आशंका भी जतायी जा रही है. कुछ लोगों का कहना है कि किशोरी की हत्या कहीं और कर शव को छिपाने के लिए पोखर में फेंका गया है. फिलहाल, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद सुरक्षित रखा है और कहा है कि रिपोर्ट आने के बाद मौत का वास्तविक कारण स्पष्ट होगा. इस संबंध में काजीपुर थानाध्यक्ष रूपेश कुमार ने बताया कि शव की पहचान करने का प्रयास जारी है. प्रारंभिक जांच में हत्या कर शव पोखर में फेंके जाने की आशंका व्यक्त की जा रही है. फिलहाल पुलिस मृतक के परिजनों की तलाश के साथ-साथ मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है