वैशाली. वैशाली थाना क्षेत्र के चकरम दास गांव के पंचायत भवन में मिट्टी भराई के दौरान गुरुवार की दोपहर हादसे में 13 वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी. मृतक की पहचान मुजफ्फरपुर जिले के सरैया थाना क्षेत्र के बसरा गांव निवासी अनिल राय के पुत्र सुमन कुमार (13 वर्ष) के रूप में हुई है. घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया. जानकारी के अनुसार, गुरुवार की दोपहर सुमन अपने दोस्तों के साथ भागवतपुर पंचायत भवन में मिट्टी भराई का कार्य देख रहा था. इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रहे मिट्टी लदे ट्रैक्टर ने उसे पीछे से टक्कर मार दी, जिससे सुमन सड़क पर गिर गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. दुर्घटना के बाद मची अफरातफरी का फायदा उठाकर ट्रैक्टर चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया. हादसे की सूचना मिलते ही आसपास के लोग घटनास्थल पर जुट गये और मामले की जानकारी मृतक के परिजनों एवं वैशाली पुलिस को दी. सूचना मिलते ही वैशाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं, परिजनों ने ट्रैक्टर चालक को गिरफ्तार कर सख्त सजा देने और उचित मुआवजा देने की मांग की है. भागवतपुर पंचायत के मुखिया अनिल राय ने बताया कि नव-निर्मित पंचायत सरकार भवन में मिट्टी भराई का कार्य चल रहा था. इसी दौरान अनियंत्रित ट्रैक्टर चालक ने बच्चे को टक्कर मार दी. उन्होंने कहा कि चालक की पहचान कर जल्द कार्रवाई की जायेगी. इस संबंध में वैशाली थानाध्यक्ष रवींद्र पाल ने बताया कि ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया है. चालक की तलाश जारी है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है