बिदुपुर . प्रखंड मुख्यालय स्थित खेल मैदान में रविवार को पुलिस प्रशासन एकादश बनाम पब्लिक एकादश के बीच मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया. रोमांचक मुकाबले में पब्लिक एकादश की टीम ने पुलिस प्रशासन एकादश को 21 रनों से पराजित किया. मैच के दौरान दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला. बीच-बीच में विकेट गिरने और छक्के लगने पर इनामों की भी झड़ी लगी रही.
पुलिस प्रशासन एकादश टीम की कप्तानी सदर 01 के एसडीपीओ सुबोध कुमार कर रहे थे, जबकि पब्लिक एकादश टीम का नेतृत्व बिदुपुर मुखिया प्रतिनिधि ब्रज किशोर सिंह ने किया. निर्धारित 12 ओवरों के मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पब्लिक एकादश की टीम ने पांच विकेट के नुकसान पर 152 रन बनाए.पब्लिक के सुशांत ने बनाये सर्वाधिक 60 रन
पब्लिक एकादश की ओर से सुशांत ने आठ छक्के और एक चौके की मदद से सर्वाधिक 60 रन की पारी खेली. वहीं रामू ने पांच छक्के और एक चौके के साथ 35 रन बनाए. पुलिस प्रशासन टीम की ओर से तानसेन और गुलशन ने शानदार गेंदबाजी की. तानसेन ने तीन ओवर में 37 रन देकर तीन विकेट झटके, जबकि गुलशन ने तीन ओवर में 18 रन दिए. क्षेत्ररक्षण में डीएसपी सुबोध कुमार, बीडीओ कुमार मनीष भारद्वाज और थानाध्यक्ष रवि प्रकाश का प्रदर्शन सराहनीय रहा.पुलिस प्रशासन एकादश ने पांच विकेट खोकर बनाये 131 रन
लक्ष्य का पीछा करने उतरी पुलिस प्रशासन एकादश की टीम पांच विकेट खोकर 131 रन ही बना सकी. ओपनिंग बल्लेबाज एसडीपीओ सुबोध कुमार ने पहली ही गेंद पर छक्का जड़ने पर पब्लिक एकादश की ओर से दो हजार रुपये नगद पुरस्कार प्राप्त किया. एसडीपीओ सुबोध कुमार ने तीन छक्के और तीन चौकों की मदद से सर्वाधिक 41 रन बनाए. वहीं सचिन ने चार छक्कों के साथ 36 रन की पारी खेली. पब्लिक एकादश की ओर से कुंदन और राहुल की गेंदबाजी प्रभावशाली रही. कुंदन ने तीन ओवर में 23 रन देकर दो विकेट लिए, जबकि रामू ने दो ओवर में 11 रन देकर दो विकेट झटके.ऐसे आयोजनों से बढ़ता है प्रेम
मैच के बाद उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए एसडीपीओ सुबोध कुमार ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से आपसी सद्भाव, भाईचारा और प्रेम बढ़ता है. वहीं, बीडीओ कुमार मनीष भारद्वाज ने कहा कि जब खेल के मैदान में पब्लिक और प्रशासन खिलाड़ी के रूप में एक साथ उतरते हैं, तो सभी भेदभाव समाप्त हो जाते हैं और आपसी सद्भाव कायम होता है. इस अवसर पर दीपक कुमार और सागर सिंह ने बेहतरीन कमेंट्री की, जबकि स्कोरर की भूमिका ऋतिक ने निभाई. कार्यक्रम का आयोजन बैंक ऑफ इंडिया के तत्वावधान में किया गया था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

