बरियारपुर. असफल होना उतना महत्वपूर्ण नहीं है, जितना संभल कर आगे बढ़ना है. बच्चे अपने माता-पिता एवं गुरु का सम्मान करें. आगे बढ़ने के लिए निरंतर प्रयास करते रहें. तभी सफलता कदम चूमेगी. जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने सोमवार को प्रखंड के ब्रह्मस्थान गांव में राइसिंग वर्ल्ड स्कूल का शुभारंभ करते हुए उक्त बातें कही. उन्होंने कहा कि प्रखंड में एक अच्छे विद्यालय का निर्माण हो रहा है, जो शिक्षा को अलग पहचान दिलाएगा. उन्होंने शिक्षा नीति के तीन स्तंभ कोर एजुकेशन, आउटडोर एक्टिविटी व वैल्यू सिस्टम के बारे में बताया. इससे पूर्व स्कूल के डायरेक्टर अमितेश कुमार उर्फ बिट्टू सिंह एवं पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ बैलून सिंह ने जिलाधिकारी को अंग-वस्त्र, चांदी की मछली एवं बुके देकर सम्मानित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है