धमदाहा. बिहार राज्य ग्राम कचहरी संघ का एक प्रतिनिधिमंडल धमदाहा विधायक सह मंत्री लेशी सिंह के आवास पर पहुंचा. शिष्टाचार मुलाकात का केंद्र पंचायत स्तर पर न्याय व्यवस्था की मजबूती, पारदर्शिता और ग्राम कचहरी प्रतिनिधियों की समस्याओं को लेकर रहा. प्रतिनिधि मंडल ने मंत्री से कहा कि ग्राम कचहरी ग्रामीण समाज में त्वरित न्याय की पहली सीढ़ी है. सीमित संसाधन, अल्प मानदेय और नियोजन से जुड़ी जटिलताओं के कारण कार्यप्रणाली प्रभावित हो रही है. यदि ग्राम कचहरी को उचित आर्थिक सहयोग और मानदेय में वृद्धि मिले तो न्यायिक कार्य और अधिक पारदर्शी एवं प्रभावी ढंग से संचालित हो सकेगा. प्रतिनिधियों ने यह भी सुझाव दिया कि ग्राम कचहरी के सदस्यों को प्रशिक्षण एवं तकनीकी सहयोग मिले ताकि फैसले निष्पक्ष और समयबद्ध हो सकें. प्रतिनिधियों ने विशेष रूप से यह मांग रखी कि ग्राम कचहरी सचिव को अन्य संविदा कर्मियों की तरह सम्मानजनक मानदेय दिया जाए. फिलहाल उन्हें मात्र छह हजार रुपये प्रति माह दिया जाता है, जो वर्तमान समय की जरूरतों के हिसाब से अत्यंत कम है. मंत्री लेशी सिंह ने संघ के पदाधिकारियों की बातों को गंभीरता से सुना और हरसंभव सहयोग का भरोसा दिया. प्रतिनिधिमंडल ने मंत्री को ज्ञापन देकर नियमित मानदेय वृद्धि, नियोजन प्रक्रिया में पारदर्शिता और पंचायत स्तर पर आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता की मांग की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

