जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में होगा मुख्य समारोह : उत्कृष्ट कार्य करने वाले होंगे सम्मानित चतरा. गणतंत्र दिवस को लेकर उपायुक्त कीर्तिश्री जी की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में बैठक हुई. जिसमें गणतंत्र दिवस समारोह की रूपरेखा तैयार करते हुए कार्यक्रम के आयोजन को लेकर विचार-विमर्श किया गया. साथ ही संबंधित पदाधिकारियों को दिशा-निर्देश दिया गया. उपायुक्त ने कहा कि हर वर्ष की भांति इस बार भी गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में किया जायेगा. कार्यक्रम में परेड, झंडोत्तोलन व खेलकूद के आयोजन को लेकर सभी संबंधित विभागों के पदाधिकारियों से समन्वय स्थापित करते हुए कार्य करने का निर्देश दिया. मुख्य समारोह स्थल के साथ-साथ सभी सरकारी कार्यालयों में निर्धारित समय पर झंडोत्तोलन करने का निर्देश दिया गया. परेड की तैयारी, झांकियों की थीम, राष्ट्रगान, परेड निरीक्षण के लिए जीप की व्यवस्था समेत अन्य पर विशेष ध्यान देने को कहा. इसके अलावा स्टेडियम की साफ-सफाई, पेयजल, लाउडस्पीकर, एलइडी स्क्रीन की व्यवस्था व अन्य संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा गया. साथ ही गणतंत्र दिवस के अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले पदाधिकारी, कर्मियों व अन्य को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करने का निर्देश दिया गया. मौके पर एसी अरविंद कुमार,एसडीओ जहुर आलम, डीटीओ महेश्वरी प्रसाद, नजारत उप समाहर्ता विनय कुमार, डीपीआरओ शकील अहमद समेत कई विभाग के पदाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

