सरिया.
सरिया थाना क्षेत्र के नगर केश्वारी गांव में एक व्यक्ति के मकान की छत पर रखें पुआल में आग लग गयी. इससे छत पर रखे पुआल और लकड़ियां जलकर राख हो गयीं. इसमें एक लाख का नुकसान होने की बात कही जा रही है.इस संबंध में भुक्तभोगी रूपलाल मंडल व विनोद मंडल ने बताया कि दोनों परिवार के एक ही छत पर पुआल तथा लकड़ियां रखे हुए थे. रात्रि में 10 बजे भोजन कर घर की सभी महिलाएं तथा बच्चे सोए हुए थे. पुरुष वर्ग के लोग किसी शादी समारोह में गये हुए थे.घर की एक महिला सदस्य रात्रि के लगभग एक बजे घर से बाहर निकली. देखा कि मकान के छत पर रखे पुआल में आग लगी हुई है. आग की लपटें तेज थीं. अगल-बगल के लोगों को हो-हल्ला कर उठाया. सूचना मिलने पर शादी समारोह में गये घर के अन्य लोग भी घटनास्थल पर पहुंचे तथा आग पर काबू पाने का प्रयास किया. परंतु तब तक सभी पुआल तथा लकड़ियां जलकर राख हो चुके थे.
आग लगने से छत में भी कई जगह पड़ी दरार
वहीं आग लगने के कारण मकान की छत में भी कई जगह दरारें पड़ गयी हैं. घटना की सूचना पर स्थानीय मुखिया लखिया देवी, पंसस अनीता देवी, मनी मंडल राजेंद्र मंडल सहित अन्य लोग भी पहुंचे. लोगों ने किसी तरह आग पर काबू पाया.इस संबंध में भुक्तभोगियों ने कहा कि आग लगने के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल पाया है. बताया कि उक्त घटना से लगभग एक लाख की संपत्ति का नुकसान हुआ है. सरकार से मुआवजे की अपेक्षा की है. हालांकि पीड़ित परिवार ने घटना की सूचना अब तक लोगों ने अंचलाधिकारी तथा सरिया थाना को नहीं दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

