बांकेबाजार. मैट्रिक रिजल्ट में प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय भलुहार के छात्र-छात्राओं ने बेहतर अंक लाकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है. इस संबंध में विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक आशुतोष कुमार सिंह ने बताया कि बलथरवा गांव के किसान राजेश कुमार एवं रिंकू देवी के पुत्र हरीश कुमार ने 472 अंक लाकर विद्यालय तथा प्रखंड का नाम रोशन किया है. इधर, इस मामले में हरीश कुमार ने बताया कि आगे इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने की तैयारी है. प्रधानाध्यापक ने बताया कि इस विद्यालय से कई छात्रों ने भी बेहतर अंक प्राप्त किये हैं. जिनमें अंशु कुमार 464, संगीता कुमारी 457, स्नेहा कुमारी 453, मनीषा कुमारी 444, निधि कुमारी 433, ज्योति कुमारी 430, पम्मी कुमारी 428, यशिका भारती 426, रिचा कुमारी 416 एवं शिवानी कुमारी ने 401 अंक लाकर विद्यालय तथा अपने परिजनों का नाम रोशन किया है. इसके अलावा उच्च विद्यालय बैताल से सना परवीन ने 446 अंक प्राप्त किया है. वहीं उच्च विद्यालय रोशनगंज से उचला गांव के रहनेवाले पंचायत समिति सदस्य रंजन पासवान के पुत्र प्रवीण कुमार ने 467 एवं इसी गांव की निशि कुमारी ने 462 अंक लाकर नाम रोशन किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है