अमरपुर. अमरपुर-बांका मुख्य मार्ग में धरानी मोहल्ला के समीप नवनिर्मित दादा एस दादी एम रिसॉर्ट एंड कैफे में बुधवार से कलकत्ता के मशहूर जी बांग्ला टीम की महिला कलाकारों के द्वारा नि:शुल्क डांडिया नृत्य प्रशिक्षण की शुरुआत की गयी. कैफे के प्रो शिक्षाविद् शिवशंकर दास ने बताया कि दुर्गा पूजा पर डांडिया नृत्य का बड़ा ही महत्व है. कलकत्ता के प्रसिद्ध जी बांग्ला टीम के कलाकारों द्वारा बुधवार से नि:शुल्क डांडिया नृत्य प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत किया गया है, जो 28 सितंबर तक चलेगा. प्रतिदिन संध्या 6 बजे से रात्रि 8.30 बजे तक महिला कलाकारों द्वारा स्थानीय महिलाओं व युवतियों को प्रशिक्षण दिया जायेगा. 28 सितंबर को वृहद पैमाने पर रिसॉर्ट में डांडिया नृत्य की प्रस्तुति दी जायेगी. इसमें बेहतर प्रस्तुति वाले महिलाएं व युवतियों को स्थानीय विधायक सह सूबे के भवन निर्माण मंत्री जयंत राज के द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा. उन्होंने आगे बताया कि उनका एक सपना था कि बड़े शहरों की तरह अमरपुर शहर में भी एक सुसज्जित तरीके से रिसॉर्ट एंड कैफे का निर्माण हो, इसमें बड़े शहरों के रिसॉर्ट की तरह सारी सुविधाएं आमलोगों को मिले. आज पूर्वजों एवं प्रखंडवासियों के असीम प्यार व स्नेह के कारण उनका सपना पूरा हो गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

