बैसा. रौटा थाना पुलिस ने शराब तस्करों पर नकेल कसने के लिए विशेष अभियान चलाया. इस दौरान विभिन्न इलाकों में की गयी छापेमारी में 20.750 लीटर देसी शराब बरामद की गयी. साथ ही चार तस्करों को मौके से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. थानाध्यक्ष कुमार कुणाल सौरभ ने बताया कि छापेमारी के क्रम में बसंत कुमार ठाकुर, ग्राम दोहमनी के पास से दो लीटर देसी शराब, पहलाम मुर्मू, ग्राम रहुआ आदिवासी टोला के पास से 5.500 लीटर देसी शराब, कटहलबाड़ी गांव निवासी बुद्धू मुर्मू के पास से 2.500 लीटर तथा उसी गांव के बुद्धू बासकी के पास से 10.750 लीटर देसी शराब जब्त की गयी. थानाध्यक्ष ने बताया कि सभी आरोपियों पर संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

